झांसी। बुंदेलखंड में पहली बार उमंग एक नई उड़ान संस्था द्वारा तुगलकी नाटक का मंचन किया जाएगा ।
नाटक के निर्देशक रामस्वरूप चक ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 4 सितंबर की शाम दीनदयाल सभागार में तुगलकी नाटक का मंचन होगा । उन्होंने बताया कि नाटक में प्रयोग किए गए शब्दों का उच्चारण दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। उन्होंने बताया कि यह तुगलकी नाटक NSD में पास किया गया है।
इस दौरान स्किल्ड इंडिया सोसायटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, भरत राय, हरि प्रकाश शर्मा, मनोज सेन, आर्यन सिंह, शुभम पाठक, निस्वी खरे, सोफिया खान, सागर बाधवानी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू