झांसी l दिनांक 01 सितंबर को गांधी भवन में समाजवादी पार्टी की प्रतिमाह के प्रथम शनिवार को जिला एवं महानगर की मासिक बैठक सम्पन्न हुई l बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी दादा श्याम सुंदर सिह यादव रहे बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिह यादव ने की वीशिष्ट अतिथि के रूप में पू.मंत्री अजय सूद, एम एल सी श्रीमती रमा निरंजन, महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, राहुल सक्सेना,समाजवादी पार्टी के विजय झासिया, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप, यशेन्द्र राजपूत, जिला सचिव अबरार अली, जिला उपाध्यक्ष संजय पाल,एस सी एस टी प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सुरेश चौहान,गरौठा विधानसभा अध्यक्ष भगवत राजपूत,देवी पहलवान,अजय झासिया, के के सिह यादव,सागर यादव,मनोज कोरी,नवीन यादव सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे l