गरौठा झांसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चला सघन चेकिंग अभियान ,रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
सघन चेकिंग अभियान में वाहन चालकों को दिए गए सख्त निर्देश गरौठा कोतवाली प्रभारी सी पी द्विवेदी के नेतृत्व में आज ककरवई तिराहे पर व मऊरानीपुर बस स्टैंड पर दो पहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई जिस पर 10 वाहन चालकों के चालान काटकर चौदह सो रुपए का समन शुल्क वसूला गया जिस
पर कोतवाली प्रभारी सीपी द्विवेदी ने वाहन चालकों से कहा कि आप सभी हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं जो आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है ब साथ में अपने वाहन के कागज लेकर चलें और अपने वाहन पर नेम प्लेट न लगाकर वाहन का नंबर साफ-सुथरे अक्षरों में लिखें ब दोपहिया वाहनों पर तीन सवारियां न बैठाएं जिससे कोई दुर्घटना न हो और सभी वाहन चालक गाड़ी चलाते समय फोन का उपयोग बिल्कुल ना करें क्योंकि वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है इस मौके पर कोतवाली गरौठा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा