दर्द समूह का नारी निजता गरिमा व् अस्मिता की रक्षा के लिए “सशक्त नारी का आह्वान:व्यापारी नेता राघव वर्मा
झाँसी l सामाजिक संस्था नव-प्रभात “कृति” के तत्वाधान में महिला हेल्प लाइन “वेदना एक-दर्द” के युवा सदस्यगणों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क में आयोजित जन जागृति संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्था द्वारा वीर भूमि झाँसी व् संपूर्ण भारतीय राष्ट्रवासियों से मासूम बेटियो को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो से बचाने व् आसामाजिक तत्वो द्वारा नारी निजता गरिमा व् अस्मिता की रक्षा के लिए “सशक्त नारी संग सुरक्षित नारी नीति अपनाने की दिशा में अनिवार्य रूप से अग्रसरित होने के आह्वान के साथ किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता वेदना एक दर्द समूह अध्यक्षा “”अर्पणा द्विवेदी”” ने की।
संगोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने वर्तमान आधुनिक आपराधिक परिवेश में मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता के भक्षक बन सकने वाले अपराध व् अपराधी की मंशा के प्रमुख कारणों पर विचार विमर्श करते हुए एक-एक कर अपने विचार व्यक्त किये व् आगामी समय के लिए योजना अंतर्गत सर्वसम्मत्ति से प्रभावी रूप रेखाओं का निर्धारण किया ।
संचालन वेदना एक दर्द परिवार संयोजक सदस्य संजीव नायक जी ने किया ।
अंत में अनुशासन निगरानी सदस्य सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
संगोष्ठी में व्यापारी नेता राघव वर्मा,पूजा मिश्रा,रीना रायकवार,मंजू सक्सेना, द्विजेन्द्र मोहन सक्सेना, अंशुल नामदेव,देवेश मिश्रा, जय प्रकाश कटियार,,विवेक गोस्वामी,अजय बबेले,विशाल एवम अन्य सभी सदस्यगणों का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा l