आशा संगिनी संगठन 30 अगस्त को जन्तर मंतर दिल्ली मे होगा विराट धरना प्रदर्शन:रि.दयाशंकर साहू
पूछ l झांसी l अगस्त आशा संगिनी संगठन का शंखनाद 30 अगस्त को जन्तर मंतर दिल्ली मे होगा विराट धरना प्रदर्शन l जिसकी जानकारी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय प्रमुख सचिव भारती सिंह ने जानकारी देते हुए वताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की सभी जानकारियां बात धरातल पर स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं को आशा संगिनी ओ द्वारा हर हाल में पूर्ण कर समाज को स्वस्थ रहने की कवायद पिछले कई वर्षों से आशा संगिनी ओ द्वारा ग्राम व क्षेत्र में लगातार काम किए जा रहे हैं जिसकी एवज में आज तक केंद्र व राज्य सरकार ने आशा संगिनी यों को किसी भी प्रकार का कोई प्रोत्साहन या निर्धारित धनराशि के साथ काम के हिसाव वेतन न मिलने के कारण आशा संगिनी को वडी मुसीवत का सामना करना पड रहा इसी के साथ ही आशा संगिनी ओके सभी समस्याओं को केंद्र सरकार के समक्ष रखने के लिए आगामी 30 अगस्त को जंतर मंतर दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन संगठन द्वारा किया जा रहा है जिसके साथ कई और संगठन भी आशा संगिनी यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं इसके साथ ही जिले भर की आशा संगिनी उसे दिल्ली जंतर मंतर में पहुंचने की अपील की l