झाँसी l आज 27.agast.2018 को कटेरा पुलिस बल द्वारा कचनेय तिराहा से अभियुक्त संजय श्रीवास पुत्र मातादीन बडागाांव मातन मोहल्ला थाना मऊरानीपुर झाांसी और आदित्य सक्सेना पुत्र सुशील कुमार सक्सेना निवासी दुबे का चौक कस्बा व थाना मऊरानीपुर को गिरफ़्तार किया गया उनके कब्जे से01 देशी तमांचा 315 बोर मय 04 ज़िंदा कारतूस नाजायज बरामद किये । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कटेरा में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी ।