झाँसी | बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत चैकडैम पर पार्टी मनाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से घंटों खोजबीन के बाद आज सुबह युवक के शव को पानी में से निकाल लिया है |
बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएचईएल मथुरापुरा चैकडैम पर सोमवार को कुछ युवक मौज मस्ती करने गए हुए थे | जिनमे अंजनी नगर राजगढ़ निवासी जितेंद्र अहिरवार पुत्र हरिश्चंद्र अहिरवार, दीपू वर्मा, रूपा, दीपक अहिरवार, आकाश अहिरवार शामिल थे | अभी वह चैकडैम पर मस्ती कर ही रहे थे कि तभी जितेंद्र नहाने के उद्देश्य से चेकडैम के पानी में उतर गया | वह गहराई वाले स्थान पर जा पहुंचा | चेकडैम में पानी अधिक होने के कारण वह अपना संतुलन खो बैठा और पानी में डूबने लगा | अपने दोस्त को पानी में डूबता देखा अन्य दोस्तों में हड़कंप मच गया और वह जितेंद्र को बचाने की कोशिश करने लगे | लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण वह जितेंद्र को ना बचा सके और जितेंद्र की पानी में डूबने से मौत हो गयी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर गोताखोरों को शव को पानी से निकालने के लिए चैकडैम में उतार दिया | कल शाम से कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर आज सुबह मृतक के शव को खोजने में सफल हुए और उन्होंने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया | पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | उधर जितेंद्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार में कोहराम मच गया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू