• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हलवाई को सांड ने मारी टक्कर पूर्व पार्षद ने घायल को पहुंचाया मेडिकल के इमरजेंसी में……

हलवाई को सांड ने मारी टक्कर पूर्व पार्षद ने घायल को पहुंचाया मेडिकल के इमरजेंसी में

झांसी l लगातार एक समस्या पूरे उत्तर प्रदेश के साथ झांसी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देखी जा रही है गांव हो या शहर अन्ना पशुओं का अतिक्रमण जगह जगह देखा जा रहा है और दुर्घटनाएं तो अब आम बात हो गई हैं ऐसा ही आज आज शाम लगभग समय 8: 30 बजे खिरकपट्टी, भट्टा गांव, थाना सदर बाजार, निवासी राजू हलवाई जो अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल के सामने 1 सांड ने राजू हलवाई को टक्कर मार दी जिससे राजू हलवाई बुरी तरह घायल हो गया वहां से निकल रहे वही उसी क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रविकांत मौर्य ने 100 डायल को तत्काल फोन करके मदद से घायल राजू हलवाई को मेडिकल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया पूर्व में भी पूर्व पार्षद ने नगर निगम से लिखित रूप में एवं नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ डिजिटल पोर्टल पर शिकायतें दर्ज की है आवारा जानवरों को तत्काल पाबंद किया जाए जिस से आम जनजीवन सुरक्षित हो सके लेकिन आज तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ टाला गया है ।

Jhansidarshan.in