आन्ना जानवरों से टकराई बाइक:रि.-विनोद साहू
झाँसी l बरूआसागर राजमार्ग के नवोदय विद्यालय के पास H F डीलक्स बाईक सवार UP 93 BB 8831 झांसी की ओर से आरहे थे कि आचानक एक गाय बाईक से टकरा गयी और बाईक सवार नीलेंद्र पुत्र बृजेश निवाड़ी जिला टीकमगढ़ एवं नरेंद्र पुत्र मदन निवाड़ी जिला टीकमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए l पीआरबी के कमांडर गजेंद्र सिंह एवं चालक बहादुर सिंह सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बरूआसागर पहुंचाया एवं परिवार वालों को सूचित किया गया l