• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

घर के बाहर बैठे हुए परिवार पर हेलमेट पहनकर वाहन चालक ने चलाई गोली…..

झांसी l हसारी निवासी रजनेश राय ने प्रेम नगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया l बताया गया हे कि रात्रि में 9:20 बजे के लगभग रजनेश रॉय अपने घर के बाहर अपने मित्र और परिवार के साथ बैठा हुआ था की तभी एक मोटरसाइकिल सवार चालक आकर घर से थोड़ी दूर गाड़ी खड़ी करता है और फिर हमारे घर के पास आ कर दो फायर कर दिए जो कि हमारे आस पास से निकलकर सामने लगे एवं हम सभी लोग डरकर घर में छुप गए l इसके बाद बाइक सवार चालक वहां से निकल जाता है तत्पश्चात हंड्रेड डायल को फोन करने के बाद सीओ सिटी एवं प्रेम नगर थाना अध्यक्ष मौके पर आकर मौका मुआयना करते हैं इसके पूर्व में भी रजनेश राय ने बताया कि मेरे घर के अंदर घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी l रजनेश राय ने पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी l वहीं पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं l

Jhansidarshan.in