• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी नगर में भृमण कर ओरछा की वेतवा में विसर्जित हुई अटल बिहारी की अस्थियां:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां देर रात सर्किट पहुंची | पूर्व पीएम की अस्थि कलश यात्रा के साथ परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी झाँसी आये | भाजपा के वरिष्ठ नेता रात में ही सर्किट हाउस पहुँच गए और अटल बिहारी की अस्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की | वहीं सुबह होते ही विधायक सहित तमाम नेताओं का सर्किट हाउस में हुजूम लग गया | कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव सहित डीएम तथा एसएसपी भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने सर्किट हाउस पहुंचे | जिसके बाद अटल बिहारी की अस्थियों को सार्वजनिक रूप से श्रद्धांजलि देने के लिए मुक्ताकाशी मंच पर रखा गया | जहाँ अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं सहित आम जनता ने अपने लोकप्रिय स्वर्गवासी पूर्व पीएम को श्रद्धासुमन अर्पित किये |

जिसके पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच अटल बिहारी की अस्थि कलश यात्रा ने झाँसी नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया | नगर की गलियों में अटल बिहारी की अस्थियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय क्षेत्रवासियों का भी हुजूम लग गया | अटल बिहारी की अस्थि कलश यात्रा इलाइट चौराहा से कानपुर रोड रिसाला चुंगी होते हुए ओरछा नरेश रामचंद्र की नगरी पहुंची | जहाँ वेतवा नदी के कंचना घाट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी की अस्थियों को धर्माचार्यों द्वारा मुखरित मंत्रोच्चारण के पश्चात विसर्जित कर दिया गया |
इस दौरान राज्यमंत्री मन्नू कोरी, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव पारीक्षा, जिलाध्यक्ष संजीव दुबे, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, संजीव श्रृंगीऋषि सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in