झांसी। विकास भवन सभागार में आज गौ संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों तथा गौ पालकों से नगर निकाय में गोवंश को रखने हेतु जल्द ही आश्रय स्थल का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रधानों से गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आगे आने को कहा और उन्होंने बताया कि सबसे पहले जो भी प्रस्ताव बनाकर लाएगा उसे ₹100000 के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने गांवों में बायोगैस संयंत्र स्थापित करने को कहा जिससे कि ईंधन खर्चा कम हो और साथ ही गोमूत्र से मृदा का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस दौरान उन्होंने विकासखंडों में चारागाह निर्माण की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और कांजी हाउस को सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भूमि खाली है उस पर भी चारागाह तैयार किए जाएं। जिलाधिकारी ने नगर निगम को कान्हा उपवन में गोवंशों के इलाज की व्यवस्था कराए जाने का सुझाव दिया। इस दौरान सीवीओ ने गौ संरक्षण समिति के खाते की जानकारी देते हुए बताया कि समिति के खाते में 2300000 से अधिक रुपए की धनराशि जमा है और जो गोवंश के संरक्षण के लिए व्यय की जाएगी। इस दौरान उप कृषि निदेशक राम प्रताप ने समस्त कृषि विभाग की ओर से 51000 रूपय का चैक जिला अधिकारी को जिला गौ संरक्षण समिति के रखरखाव के लिए भेंट किया। इस अवसर पर सीडीओ निखिल फुंडे, एसडीएम अनुनय झां सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू