27 से झांसी में बहेगी कृष्ण भक्ति की धारा:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झांसी।अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। 27 सितंबर से 4 सितंबर तक श्री कृष्ण कथा, श्रृंगार दर्शन, संकीर्तन यात्रा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्रील प्रभुपाद जन्मोत्सव आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आज इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा से किया जाएगा। यात्रा दोपहर 3:00 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर में श्री कृष्ण कथा में परिवर्तित हो जाएगी। 3 सितंबर को जन्माष्टमी कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रातः मंगला आरती, श्रृंगार दर्शन आरती, गुरु पूजा कथा, भजन कीर्तन, संध्या आरती, भगवान का अभिषेक एवं रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म एवं महाआरती होगी। 4 सितंबर को श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा महोत्सव होगा।
इस अवसर पर गंगा राय शिवहरे, अशोक सेठ, पीयूष रावत, महेश सर्राफ, अभय चरणदास, मनीष मिश्रा, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू