झाँसी | ओरछा नरेश रामराजा की नगरी में बहने वाली वेत्रवन्ति नदी से शुरू हुई 2000 कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा आज शाम झाँसी पहुंची | कांवड़ यात्रा रिसाला चुंगी से झाँसी में प्रवेश कर सदर बाजार, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा होती हुई इलाइट चौराहा पहुंची |

जेल चौराहा से महिलाओं की कलश यात्रा कांवड़ यात्रा में शामिल होती हुई आगे की ओर बड़ी | इलाइट चौराहा पर भाजपाइयों द्वारा कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया | रथ पर सवार भगवान भोले माता पार्वती, राम सीता, हनुमान भगवान के स्वरूप को माला पहनकर भाजपाइयों ने उनका आशीर्वाद लिया | इलाइट चौराहा से जीवनशाह, बीकेडी चौराहा होती हुई कांवड़ यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर पहुंची | जहाँ कांवड़ियों ने भगवान शिव को अपनी कांवड़ का जल चढ़ाकर ओरछा नगरी से शुरू से हुई कांवड़ यात्रा का समापन किया |
रिपोर्ट-=आयुष साहू