अग्रज इंटर कॉलेज के अवैध कब्जे की खबर चलाने के एवज में पत्रकार को मिली कोतवाली थाने में धमकी,ईमानदार पत्रकारिता का इनाम और प्रशासन 8 माह से कब्जाधारियों के साथ
झाँसी । उत्तर प्रदेश के मुखिया जहाँ एक और अवैध कब्जों को लेकर सख्त दिखाई दे रहें हैं तो वहीं उनके अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जाधारी मुख्यमंत्री के आदेश को मुँह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं । अवैध कब्जाधारियों के हौंसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं । जो भी इनके रास्ते में आयेगा पुलिस की सांठगांठ से फर्जी मुकदमों में फंसा दिया जाएगा या फिर मौत के घाट उतार दिया जाएगा ।
कुछ ऐसा ही मामला आज जनपद के मोंठ कोतवाली थाने में देखने को मिला । मोंठ में ही अग्रज सरस्वती इंटर कॉलेज द्वारा अवैध कब्जे की लगातार खबर चलाने एवं अवैध कब्जे की सच्चाई को दस्तावेजों सहित धीरेंद्र रायकवार पत्रकार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिस पर सहकारी संघ ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही में जुट गई । कार्यवाही से बौखलाकर अग्रज इंटर कॉलेज की प्रबंधिका के पति दलवीर सिंह यादव ने मोठ कोतवाली थाने में खबर को कबरेज करने आये पत्रकार धीरेंद्र रायकवार को पकड़ लिया और धकियाकर गाली गलौंच करने लगे । इतना नहीं दबंग दलबीर यादव ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने पत्रकार को अपनी चारपहिया स्कार्पियो गाडी में डालकर मौत के घाट उतारने की धमकी दे डाली । पुलिस इस तमाशे को मूकदर्शक बनकर देखती रही और दबंग अपनी गाड़ी पर बैठकर चला गया । वहीं दूसरी ओर वीडियो देखने पर मालूम चलता है की यह घटना थाने परिसर की ही है और अपराधी बड़ी ही दबंगई से इमानदार पत्रकार को धमका रहा है एवं उस पर विभिन्न आरोपों को आरोपित करने की तरह-तरह की घटनाएं का अवलोकन कर रहा है और वही पुलिस आ और जा रही है l लेकिन किसी को क्या पड़ी है क्योंकि अब थाने केवल सत्ताधारियों की कठपुतली और अपराधियों की स्थली बनकर रह गए हैं l जब पीड़ित पत्रकार ने थाने में शिकायत की तो थानाध्यक्ष तो 2 घंटे बाद भी शिकायत सुनने के लिए नहीं आए l जब फोन पर उनके आला अधिकारियों से बात की गई तब शायद थानाध्यक्ष को ध्यान आया और बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बुलाकर समझौता का प्रयास किया गया एवं पत्रकार को भूत, भविष्य, वर्तमान दिखाकर हर तरह से राजीनामा के लिए राजी किया जाने लगा l जबकि आरोपी बड़े आराम से थाने में टहलता रहा l लेकिन जब इमानदार पत्रकार अपने ईमान पर कायम रहा तो मजबूरी में 504 506 धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने अपना कर्तव्य निभा लिया l
एक और झांसी जनपद में इतने लोगों पर जिन्होंने कुछ किया भी नहीं मुकदमा कायम है और वह भी जरा सी बात में विभिन्न-विभिन्न धाराओं पर लेकिन एक व्यक्ति थाना परिसर में ही राष्ट्र के चौथे स्तंभ पत्रकार को सरेआम धमकी देता है और पुलिस केवल मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लेती है l फिलहाल जनपद के पत्रकारों को जब यह खबर लगी तो सभी पत्रकारों में इस को लेकर आक्रोश देखा गया l