• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बारिश की बौछार के बीच अदा की गयी ईदुल जुहा की नमाज, अमन चैन के लिए उठे लाखों हाथ:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

बारिश की बौछार के बीच अदा की गयी ईदुल जुहा की नमाज, अमन चैन के लिए उठे लाखों हाथ:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जुहा आज नगर में धूमधाम से मनाया गया | आज प्रातः से ही लोग बारिश की बूंदों से भीगते हुए ईदगाह ओर मस्जिद पहुंचे | पठोरिया स्थित मुख्य ईदगाह में शहर काजी व् पेश इमाम मुफ़्ती मोहम्मद साबिर कासमी ने ईद की नमाज अता कराई | इस अवसर पर शहर काजी ने बताया कि कुर्बानी मजहब में जानवर का फर्ज है लेकिन जिस तरह उलमा-ए-दीन ने अपनी कुर्बानी देकर इस मुल्क को आजाद कराया उसी तरह वक्त पड़ने पर हर मुसलमान को अपनी जान देने के लिए तैयार रहना चाहिए | नमाज के पूर्व कमिश्नर कुमुदलता श्रीवास्तव, डीएम शिवसहाय अवस्थी तथा डीआईजी सुभाष बघेल ने ईदगाह व मस्जिदों का भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया | वहीं दूसरी ओर बड़ी ईदगाह में नमाज के दौरान कई राजनैतिक दल ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे | इस दौरान एसपी सिटी देवेश पांडे, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, कोतवाल उमेशचंद्र त्रिपाठी, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष कारिहासीब अहमद, महामंत्री याकूब अहमद मंसूरी सहित हजारों नमाजी उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in