तालाबो की मत्स्य आखेट हेतु नीलामी शिविर आयोजित होगा 07 सितम्बर को : वान्या सिंह
——————————————-
झांसी : उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर श्रीमती वान्या सिंह ने उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के क्रम में बतलाया है कि मत्स्य पालन पट्टा तहसील मऊरानीपुर के ग्रामो में पठाकरका, पलरा, कोटरा, खरकामाफ, भानपुरा, खिसनीबुजुर्ग, पंचमपुरा, निनौरा, सकरार, जावन, कुंआगांव व कदौरा के स्थित तालाबो में मत्स्य आखेट हेतु नीलामी शिविर दिनांक 07 सितम्बर 2018 को पूर्वान्हन 11 बजे तहसील मऊरानीपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा । उन्होने इच्छुक व्यक्ति/समितियां को उपस्थित होकर प्रतिभाग करने की अपील की है । तालाबों का आवंटन शासनादेश एवं मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश के अधीन किया जाएगाबी ।
उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने यह भी बताया है कि यदि मत्स्य पालन पट्टों की नीलामी उक्त तिथि में किसी अपरिहार्य कारणों से नही हो पाती है तो माह के तृतीय शुक्रवार को होगी ।
तालाबो की मत्स्य आखेट हेतु नीलामी शिविर आयोजित होगा 07 सितम्बर को : वान्या सिंह