झाँसी | आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी में सदभावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलायी |
रेलकर्मियों ने शपथ ग्रहण करते हुआ कहा कि वह जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे। रेलकर्मियों ने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा की |
इस अवसर पर संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू