झाँसी | प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज अपने निवास से वीडियो क्रॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त जिलों के पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून तथा आगामी त्योहारों पर समीक्षा की |
योगी ने समस्त अफसरों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थानों पर ईद की कुर्बानी ना होने पाए | जिससे कि क्षेत्रों में तनाव की स्थिति पैदा ना हो | उन्होंने कहा कि यदि फिर भी ऐसा होता है तो अधिकारी जबाब देने के लिए तैयार रहे | उन्होंने बताया कि त्योहारों पर पुलिस अधिकारियों तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को अवकाश प्रदान नहीं किया जाएगा |
इस दौरान झाँसी वीसी कक्ष में मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव सहित डीआईजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू