• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शहर कोतवाली पीस कमेटी की बैठक में रहा जल समस्या तथा गंदगी का बोलबाला:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | शहर कोतवाली थाना में आज शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया | आगामी दिनों में आ रहे रक्षाबंधन, बकरीद, जन्माष्टमी, गणेश उत्सव आदि त्योहारों पर नगर में उत्पन्न जन समस्याओं को दूर करने के लिए नगरवासी तथा अधिकारियों ने मंथन किया |

इस दौरान जल तथा साफ़ सफाई की समस्या को नगरवासियों ने अधिकारियों के सामने जोरो शोरो से उठाया | बैठक में उपस्थित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने उक्त समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराने का आस्वाशन दिया | वहीं पुलिस ने भी नगर में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का आस्वाशन दिया |
इस दौरान एसडीएम अनुनय झा, एसपी सिटी देवेश पांडे, सीओ सिटी, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, शहर कोतवाल उमेशचंद त्रिपाठी, सीपरी, नबाबाद थाना प्रभारी, जल संस्थान, बिजली विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय क्षेत्रवासी मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in