• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अगर नहीं चेती कोतवाली पुलिस तो बड़ी घटना हो सकती है घटित, साहू समाज पहुंचा एसएसपी के पास:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर हुई मारपीट की घटना के आरोपियों को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही कर रही है | जिसके विरोध में आज साहू समाज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचा |
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी विशाल साहू पुत्र राजेंद्र साहू ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 14 अगस्त को उसके घर पर पानी की पाइप लाइन डाली जा रही थी | तभी विष्णु यादव, पंचम यादव, ऋषि यादव, कपिल आदि उसके घर पर आकर पाइप डालने का विरोध करने लगे और गाली गलौंच करते हुए प्राणघातक हमला कर दिया | जिससे वह स्वयं, उसके पिता राजेंद्र, माता गीता एवं भाई प्रिंस, अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए | सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों के विरुद्ध धारा 308, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था | लेकिन पुलिस द्वारा हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गयी और हमलावर बेखौफ होकर हथियारों से लैस होकर आये पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका रहे है | पीड़ित ने एसएसपी से अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है |
इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश साहू, पूर्व पार्षद आनंद साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, साहू क्लब अध्यक्ष राजेश साहू, उत्कर्ष साहू, बृजेन्द्र साहू, अनिल साहू, छात्र नेता जगदीश साहू, मनोज साहू,व्यापारी नेता संतोष साहू, आकाश साहू सेहत सैकड़ों की संख्या में साहू समाज उपस्थित रहा |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in