• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बड़ागांव थाने के नवनिर्माण को देख खुश हो गए डीएम, एसएसपी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद के समस्त पुलिस थानों में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया | समाधान दिवस में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने फरियादियों की फ़रियाद को सुनते हुए समबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द निराकरण कराने के आदेश दिए |
डीएम शिवसहाय अवस्थी सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज बड़ागांव थाने में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करने पहुंचे | डीएम, एसएसपी ने थाने में उपस्थित फरियादियों की फ़रियाद को सुना और उनकी समस्या की जल्द ही निराकरण कराने का आस्वाशन दिया | इस दौरान डीएम एसएसपी थाने के नव निर्माण को देखकर प्रसन्न हो गए और उन्होंने थाना पुलिस को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में फिर किसी भी बुरी दुर्घटना से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in