https://www.youtube.com/watch?v=gJq8lbTe8dc
पक्का मकान भरभरा कर ढहा कटेरा: रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
(झाँसी) स्थानीय कस्बे के कोल्हूंपुरा मोहल्ले में आज सुबह पक्का मकान भरभराकर गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार कमलेश पुत्र मोतीलाल अहिरवार का पक्का मकान भरभरा कर ढह गया । जिसमे कमलेश की पत्नी मलबे में दबकर घायल हो गई। उसका बायां हाथ कुचल गया है। जबकि उनके 4 बच्चे बाल-बाल बच गये। व घर मे रखा सारा सामान तहस-तहत हो गया। मकान ध्वस्त होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने लगभग एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबी कमलेश की पत्नी ज्योति को बाहर निकाला। और यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर डायल 100 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ।