झांसी महिला ग्राम प्रधान ने अध्यापक पर लगाए आरोप,मांगा पुलिस अधीक्षक से न्याय
झांसी l ग्रामीणों के साथ मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पंचमपुरा की ग्राम प्रधान महिला और उनके साथ आए हुए परिजनों एवं साथियों ने झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर शिक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया l
ग्राम प्रधान श्रीमती गिरजा बोध ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मैं अपने पति के साथ मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी l लेकिन दलित होने के कारण स्कूल के हेडमास्टर ने उन्हें अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गाली-गलौज और नीच कहकर एवं अन्य शब्दों से आलोचना करके मिष्ठान को जमीन पर फेंक दिया और उसके बाद कहीं इसकी शिकायत ग्राम प्रधान अधिकारियों को ना कर दे तो कूटनीति तरीके से खुद को निर्दोष साबित करने के लिए मऊरानीपुर थाना प्रभारी को लिखित रूप में शिकायत कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम करवा लिया l जब इसकी शिकायत महिला ग्राम प्रधान ने मऊरानीपुर थाने में बताई उल्टा मऊरानीपुर थाने ने उसके पति को बिठा लिया गया और उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई l इसी को लेकर महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की l वही पुलिस ने जांच का आश्वासन पीड़ित को दिया एवं निष्पक्ष जांच के आदेश दिए l