झाँसी | स्वतंत्रता दिवस पूरे नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | जगह-जगह ध्वजारोहण, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण सहित फल वितरण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ | पूरा झाँसी महानगर आजादी के रंग में डूबा नजर आया |
पूर्व मेयर किरन राजू बुकसेलर के नेतृत्व में नारायण बाग में विशाल प्रभात फेरी निकाली गयी | सैकड़ों की तादाद में उपस्थिति महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों ने रैली में भाग लेकर भारत माता के अमर बलिदानियों को याद किया | रैली के पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के बाद पार्क में ध्वजारोहण किया गया |
इस अवसर पूर्व मेयर किरण वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन अमर बलिदानियों के बलिदान से आज हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं वह वीर अमर बलिदानी हमेशा हर भारतवासी के दिल में जीवित रहेंगे | उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों का बलिदान हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को पैदा करता और वह भावना हमे अपने देश पर मर मिटने की सीख देती | इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने अपने विचारों को प्रकट करते हुए देशभक्ति की भावना को प्रकट किया | इस अवसर पर सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू
………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………….