ग्राम सकरार स्थित श्री दूधनाथ सर्वोदय महाविद्यालय में वृक्षारोपण कर मनाया 72 वां स्वतंत्रता दिवस:रि.-अंकित साहू
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी l ग्राम सकरार में स्थित श्री दूधनाथ महाविद्यालय में 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थापक श्री रामचन्द्र पटेल ने ध्वजारोहण किया उसके बाद संस्थापक रामचन्द्र पटेल एवं प्राचार्य नीलिमा सोनी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर में सरस्वती की वंदना की।। वहीं छात्राओं ने मां शारदे कहा हो गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिनेश सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं संस्थापक रामचन्द्र पटेल ने कहा कि आजादी का ये दिन हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व पूर्ण और गौरवमय दिन है हमें ये स्वतंत्रता दिलाने में कितने ही जवानों ने शहादत दि है हम उनकी शहादत का सम्मान करते है और प्रण लेते है कि हम सभी भारत वासी भी अपने देश के लिए सदैव तत्पर है।
महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर बहुत से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।कुछ छात्र अन्य विद्यालयों से भी महाविद्यालय के कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे । कार्यक्रम समापन के उपरांत संस्थापक रामचन्द्र पटेल एवं प्राचार्य नीलिमा सोनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर सभी छात्र छात्राओं से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय निर्देशक नरेंद्र देव पटेल ने किया l
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक – विनय भारती , दिनेश कुमार, मान सिंह, दिनेश सोनी, परशुराम , m k निरंजन, नीलम पिपरिया, नीलम वर्मा, संजीव मिश्रा, एवं कार्यालय अधीक्षक अजय पाल सिंह मौजूद रहे l