संसद में गूंजा झांसी के छावनी क्षेत्र का मुद्दा:जनता के साथ हो रहा अन्याय,-डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव
जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी- डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव
छावनी क्षेत्र के लोगों ने राज्यसभा सांसद को दिया था ज्ञापन ।
झाँसी i समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने राज्यसभा में झांसी के छावनी क्षेत्र का मुद्दा केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष उठाया, जिस पर राज्यसभा के माननीय उपसभापति ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
राज्यसभा के सदन में उक्त मुद्दे को उठाते हुए डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि देश के छावनी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की काफी समस्याएं व कठिनाइयां आ रही हैं।
इस पर सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र के चन्द अधिकारियों की हठधर्मी के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने झांसी सदर बाजार छावनी क्षेत्र की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि स्थानीय सैन्य अधिकारियों की हठधर्मी के कारण बंगला नंबर- 8 लालता प्रसाद का हाता जो कि सिविल एरिया में स्थित है जिसके रिज़प्शन की प्रक्रिया प्रस्तावित कराई गई है। जिससे वहां भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त जगह पर रहने वाले लोग अधिकतर गरीब और मजदूर वर्ग के हैं जो कि छावनी क्षेत्र के नियमानुसार समय पर बिजली, पानी एवं लीज़ कर आदि का भुगतान अदा कर रहे हैं।
उपसभापति के समक्ष निवेदन करते हुए कहा कि छावनी परिसर में जो लालता प्रसाद का हाता है जिस पर रिज़प्शन की कार्यवाही की जा रही है उसे तत्काल रोकने की कृपा करें।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री ने भी पूर्व में एक संसदीय कमिटी बनाकर उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु नियमावली में सुधार करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए जल्द समस्या निदान कराए जाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी ।
जानकारी समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान द्वारा दी गयी ।