• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकारी संसाधनों से आज भी दूर है यह बुंदेलखंड का गांव जाने कैसी है स्थिति यहां की 70 साल बाद:रि.अमित समेले

jhansi l तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा मैं आने वाले ग्राम बघौरा में आज 70 साल देश को आजाद हुए हो गए हैं लेकिन आज बंबोरा ग्राम में दयनीय स्थिति है देश को स्वतंत्र होते हुए भी आज भी बघौरा ग्राम में ग्राम के लोग लालटेन और लैंप के सहारे जीने पर मजबूर हैं ना तू इस ओर शासन व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस ग्राम बघौरा की ओर जहां के लोग विद्युत के लिए तरस रहे हैं पीने के लिए पानी को तरस रहे हैं चलने के लिए सड़क को तरस रहे हैं BJP सरकार वादे करती है मोदी जी वादा करते हैं कि हम कोई गांव ऐसा नहीं रहने देंगे कि जहां पर विद्युत ना हो लेकिन विद्युत क्या यहां पर तो कुछ नहीं है BJP सरकार बातें करती है कि हम गड्ढा मुक्त सड़क कराएंगे यहां तो सड़क ही नहीं है तो गड्ढे क्या होंगी पैदल चलने में भी यहां के लोगों को डर लगता है रास्ते में किसी गड्ढे में नहीं डूब जाएं बच्चों को नहीं निकलने देते हैं क्योंकि ग्राम की सड़कें इतनी बदहाल है कि जिसके लिए अभी तक कहीं किसी अधिकारी व शासन ने ऐसा नहीं देखा होगा सड़कें भी नहीं है पीने के लिए सिर्फ दो ही हैंडपंप हैं फोन में भी एक हैंडपंप खराब पड़ा है इस गांव की काफी बदतर हालत है इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं माननीय क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य चुनाव टाइम पर वादा करके आए थे कि हम यहां विद्युत व सड़क निर्माण दोनों कर आएंगे ना तो अभी तक उन्होंने सड़क निर्माण कराया नाही विद्युत और ना ही पीने के लिए पानी का इंतजाम कर आया देश का ऐसा पहला ग्राम होगा जहां पर ऐसी दयनीय स्थिति है जहां के लोग कितनी परेशानियों का सामना उठा रही है ना तो ग्राम प्रधान यीशु कुछ विकास करवा पा रहे हैं ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान दे रहा है बघौरा ग्राम की ग्राम वासियों ने कई बार तहसील दिवस में जाकर इसकी शिकायत की कई बार जिलाधिकारी महोदय को भी इसके बारे में अवगत कराया गया लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कई बार क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन यहां की दयनीय स्थिति पर कोई भी शासन और प्रशासन का व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा है l

neeraj sahu

Jhansidarshan.in