• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आपको नहीं होगा यकीन, झांसी में 2 फुट के इस 22 वर्षीय युवक की आसरा ग्रुप ने की मदद

झांसी | समाजसेवी संस्था आसरा की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि हम एक बच्चे से मिले जिसका नाम रवि कुशवाहा है जो देखने में सिर्फ 1 साल के बच्चे की तरह दिखता है | उसकी लंबाई लगभग 24 इंच यानी 2 फुट है लेकिन उसकी उम्र 22 साल है | झांसी के रहने वाले रवि की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वही उसकी मां भी अपने मालिक और नाबालिक बच्चे को लेकर चिंतित हैं एवं दुखी है |वही एक और नागपुर में रहने वाली ज्योति आमरे को दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का दर्जा दिया गया है जबकि ज्योति की लंबाई 24 इंच पॉइंट 7 दर्शाई गई है और एक और रवि की लंबाई 24 इंच है जबकि ज्योति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब दिया गया है जबकि झांसी के रवि कुशवाहा के लिए ऐसा कुछ क्यों नहीं हुआ और ऐसा भेदभाव क्यों हुआ वहीं सरकार ने रवि कुशवाहा को ₹300 पेंशन देने का प्रावधान किया है वह साल में केवल 3 बार ही मिलती है यही सब तकलीफों को देखते हुए आसरा ग्रुप ने अपने सदस्यों से मिलकर बालिक बच्चे के लिए कपड़े जूते गिफ्ट पैसे एवं खाने पीने की चीजों का इंतजाम किया और उपहार स्वरूप दिया गयाकार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा शर्मा, बंटी शर्मा साक्षी साहू, पूनम दिनकर, मोनिका सिंह, पूजा राय, कुसुमलता, पोयम प्रजापति एवं गौरी अग्रवाल ने प्रमुखता से अपनी भूमिका निभाई |

 

neeraj sahu

Jhansidarshan.in