झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा के नेतृत्व में आज समस्त विद्यार्थियों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश पाल के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं, प्रवेश शुल्क की अंतिम तिथि बढ़ाने, वेबसाइट में सुधार सहित SC-ST छात्रों को न्यूनतम शुल्क पर प्रवेश के संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इसी के साथ परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद को भी ज्ञापन के माध्यम से छात्रों को स्पेशल बैक परीक्षा फार्म भरने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। S F D जिला संयोजक प्रियांशु पटेरिया ने बताया कि सह कुलसचिव ने आ रही समस्याओं को जल्द ही दूर करने की बात कही तो वही परीक्षा नियंत्रक ने भी इस विषय को परीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जितेश बबेले, मनेंन्द्र सिंह गौर, सत्या चौधरी, पंकज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-=आयुष साहू
http://www.jhansidarshan.com/?p=35401