नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा रैली निकालकर शिक्षा के प्रति किया जागरूक:रि.मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार घर-घर विद्या दीप जलाएं अपने बच्चे सभी पढ़ाएं नगर में आज प्राइमरी स्कूल गर्ल्स इंग्लिश मीडियम विद्यालय द्वारा रैली निकालकर सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया व सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आग्रह किया जिससे बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य सवारे प्राइमरी गर्ल्स इंग्लिश मीडियम विद्यालय के बच्चों ने नगर के विभिन्न मोहल्लों व चौराहों पर सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया नन्हे-मुन्ने बच्चों की रैली स्कूल के सभी बच्चे मौजूद थे यह विद्यालय नगर में पढ़ाई के मामले में एक अच्छा विद्यालय माना जाता है जहां पर बच्चों की पढ़ाई उत्तम ढंग से की जाती है ब बच्चों को प्रतिदिन अच्छा भोजन मिलता है और विद्यालय में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था है नगर में रैली भ्रमण के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी बच्चों को नाश्ते में पारले बिस्कुट का एक एक पैकेट दिया गया इस मौके प्राइमरी गर्ल्स इंग्लिश मीडियम विद्यालय की प्रधानअध्यापिका श्रीमती सरिता शर्मा व सहायिका अध्यापिका हेमलता नगरिया सहायक अध्यापक अरविंद पाठक व मनोज कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक मौजूद रहे l
रि मुबीन खान