झाँसी | नगर में मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज भारत फैशन शो के ऑडिशन 29 जुलाई को होंगे | कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र अजय शर्मा ने आज पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यक्रम जानकारी दी |
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को दोपहर तीन बजे से नगर के होटल सुप्रीम में प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए जाएंगे | उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मॉडल वसीम खान तथा महिमा तिवारी जज के रूप में प्रतिभाग कर रहे हैं | साथ ही कार्यक्रम में सात किन्नरों का सम्मान भी किया जाएगा | फैशन शो का सेमीफाइनल झाँसी में तथा फाइनल राउंड ग्वालियर में होगा |
इस दौरान साहू क्लब के अध्यक्ष राजेश साहू, दिव्या वर्मा, आसिफ मंसूरी, संदीप आर्य, फिरोज खान उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू