• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आसरा ग्रुप ने बच्चों को ड्रेस बांटकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान:अध्यक्ष पूजा शर्मा

 

आसरा ग्रुप ने बच्चों को ड्रेस बांटकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान:अध्यक्ष पूजा शर्मा

झांसी l महारानी लक्ष्मीबाई की वीर भूमि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है l और यहां के पानी में कुछ ना कुछ तो वह बात है कि यहां की महिलाएं भी हर काम में आगे रहती हैं l ऐसी ही एक संस्था आसरा ग्रुप जो काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही है l आसरा ग्रुप समाज के उस स्तर तक राहत पहुंचाने के कार्य होते हैं जहां तक सरकारी सेवाएं बनती तो है उनके लिए लेकिन पहुंच नहीं पाती हैं l समय-समय पर आसरा ग्रुप अपने माध्यम से लोगों की सेवा करती है सामाजिक सरोकार, सामाजिक कार्य विधि में अपना योगदान देती रहती है l और आज सहारा ग्रुप के प्रमुख पूजा शर्मा, बंटी शर्मा के नेतृत्व में आज 24 जुलाई 2018 झाँसी की प्रतिष्ठित लोक कल्याणकारी सामाजिक संस्था “आसरा ग्रुप” की अध्यक्षा पूजा शर्मा एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा आज एच, एस जूनियर हाईस्कूल सिंगर्रा भट्टागव स्कूल के बच्चों के लिये नेक कार्य किया इस स्कूल में गरीब बच्चे ही पड़ते है l आसरा संस्था का उन बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की l मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह,विशिष्ट अतिथि पंकज अग्रवाल सेठ, मु

आसरा ग्रुप मेम्बर्स बंटी शर्मा, गौरव पटेल, तृप्ति कनोडिय, अर्चना महतो, रजनी यादव, स्वेता गर्ग, पूजा राय, अर्चना साहू ,वंदना रायकवार ,नेहा कुशवाहा, स्कूल के संपादक मु तारिक खान, शामिल रहे l कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगणों का स्कूलों के संचालक ने स्वागत किया एवं आसरा ग्रुप के सदस्यों ने सभी मेंबरों अतिथिगणों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया l वही महिला थाना अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि कभी भी यदि मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं तत्काल उनकी सहायता के लिए दिन और रात उपस्थित रहूंगी और छात्र छात्राओं को भविष्य में चल रहे वातावरण की जानकारी दी और सावधान रहने के लिए उन्हें उपाय बताए गए l कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को स्कूली ड्रेस वितरण किए गए जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई l अंत में कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त पूजा शर्मा और बंटी शर्मा ने किया l

 

Jhansidarshan.in