• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी l एकलव्य सेना और धीवर महासभा ने पुष्पांजलि,माल्यार्पण कर वीरांगना फूलन देवी को याद किया:कैलाश नारायण,दीपाली रायकवार,नीतू रायकवार

झाँसी l एकलव्य सेना और धीवर महासभा ने पुष्पांजलि,माल्यार्पण कर वीरांगना फूलन देवी को याद किया:कैलाश नारायण,दीपाली रायकवार,नीतू रायकवार

झाँसी l बुंदेलखंड एकलव्य सेना,रायकवार महासभा ने संयुक्त रुप से मिलकर पूर्व सांसद,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एकलव्य सेना की वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी की 70 वीं पुण्यतिथि का आयोजन आम जनमानस के साथ इलाइट चौराहे पर मनाया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एकलव्य सेना के बुंदेलखंड प्रभारी कैलाश नारायण रायकवार, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष हरिबाबू रायकवार, महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती दीपाली रायकवार,एकलव्य सेना जिला अध्यक्ष महिला कु.नीतू रायकवार एवं समाज और अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति में संयुक्त रुप से मनाया गया l इसी बीच झांसी के गरौठा के पूर्व विधायक दमदम महाराज ने भी क्रांतिवीर वीरांगना फूलन देवी पर उनके साहस एवं उनकी मृत्यु प्रकरण पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया और साथ ही साथ सरकार से मांग की कि इसकी जांच होना चाहिए l कार्यक्रम में प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई एवं समाज और अन्य समाज के लोगों ने फूलन देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की l साईंकालीन एकलव्य सेना और समाज के लोगों ने अग्नि ज्योति जला कर वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धांजलि दी गई l इस मौके पर देवेंद्र कुमार रायकवार, राजेश कश्यप, महेश रायकवार, संतोष रायकवार, मनीराम रायकवार, विजय बाथम, पत्रकार बट्टा गुरु, गोविंद रायकवार, रामकिशन रायकवार, रामकिशन नेता जी मधुर, JP रायकवार, सुरेश कश्यप, गरीबदास मांझी पूर्व सरपंच मंजू रायकवार, नरेंद्र रायकवार जुगल किशोर, रामबाबू, राजू खान, असर रायकवार, राजाराम रायकवार, भागीरथ, मनीष रायकवार, श्याम सुंदर रायकवार, प्रमोद वर्मा और मनोज रायकवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

neeraj

oooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo

Jhansidarshan.in