! झाँसी ! कहीं ना कहीं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और ऐसा निरंतर देखा जा रहा है योगी सरकार की मंशा और कार्यशैली पर नरेंद्र प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं यह नजारे आमतौर पर अब सभी जगह नजर आ रहे हैं एक और सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी बड़ी चिंता जाहिर करती है लेकिन दूसरी ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा कहीं ना कहीं सिर्फ नारा बनकर ही रह गया ऐसी ही एक घटना चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखी गई है जहां कुछ दबंग लड़के एक युवती को परेशान कर रहे हैं और छेड़खानी कर रहे हैं यह मामला चिरगांव के आसपास क्षेत्र का है जहां पर आधा दर्जन से ज्यादा युवा एक युवती को झाड़ियों की तरफ घसीट रहे हैं इस पर युक्ति चीख और चिल्ला रही है वही एक युवक इन सब घटनाक्रम की तस्वीर वीडियो में कैद कर रहा है और दूसरा युवक दूसरी तस्वीरों में लकड़ी लिए हुए हैं वह युवती को किसी भी तरीके से अपनी इच्छा के अनुसार परेशान कर रहे हैं वही युक्ति हाथ जोड़ कर रहम की भीख मांग रही है लेकिन लड़की पर रहम कोई नहीं कर रहा है और फिर यही युवक उसको खींच कर झाड़ियों के पीछे ले गए वही जब यह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तब प्रशासन हरकत में आया और अभी तक की खबर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया इस पर जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाहि तो वह कार्यवाही का आश्वासन एवं जांच के नाम पर पुरानी कार्यशैली बतलाकर अपना बचाव करते हुए नजर आए l लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज की परिभाषाओं को परिष्कृत नहीं करती हैं और अब ऐसी घटनाएं आमतौर पर देखी जा रही हैं l कुछ तो अपनी इज्जत की वजह से शिकायत ही नहीं कर पाते और पुलिस का रवैया तो जगजाहिर है ही मालूम है कि पुलिस हम पर ही आरोप लगाएगी l कुछ महिलाएं तो चुपचाप अपने घर में ही बैठ जाती है कोई कुछ भी कहे रामराज कहने से रामराज नहीं आता है क्योंकि जब शासन की मंशा स्पष्ट नहीं है तो फिर कैसे राम राजा योगी सरकार का आएगा यह बड़ा ही प्रश्नचिन्ह है l एक और तो निरंतर तबादले जिले के मुखिया करते जा रहे हैं लेकिन तबादलों की अपेक्षा जरूरत है खुद में पुलिस में सुधार लाने की क्योंकि यदि एक के जाने के बाद दूसरा पुलिसकर्मी उसकी जगह को भरता है लेकिन मनसा साफ न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं l वही इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीमें गठित की हैं और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया 363 354 506 7/8 धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही लड़की की उम्र 16 साल बताई गई है लड़की ने बताया कि उसे किशन नामक युवक एक गांव में अपने साथ ले गया था जहां 6 लोगों ने उसे घेर लिया और छेड़खानी घटना को अंजाम दिया सोशल मीडिया पर हो रहे इस वीडियो पर अब पुलिस और उपमहानिरीक्षक सक्रियता से नजर आ रहे क्योंकि ऐसी घटना उन्नाव में भी घट चुकी है और पुलिस की बड़ी ही किरकिरी हुई थी इसलिए अब पुलिस बड़ी सतर्कता से कार्य कर रही हैं वहीं एक और झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने चहेते पुलिस अधिकारियों का केवल बचाव करते ही नजर आ रहे हैं फिलहाल पुलिस की टीम में लगी हुई है जल्द ही यह मामला खुलकर लोगों के सामने आएगा l