झाँसी l पार्षद को दी गोली मारकर हत्या की धमकी,पुलिस ने मारी दविश-फरार, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
झांसी l कोतवाली थाना इलाके के गुदरी मोहल्ला वार्ड 20 के पार्षद अमन राय पुत्र प्रकाश चंद्र राय ने शहर कोतबाली में पार्थना पत्र देते हुए बताया की दस जुलाई को वह गंदीगर टपरा से निकल रहा था, की चार पहिया गाड़ी सवार अजय गुप्ता निवासी पुरानी नझाई और उसके दबंग साथीओ ने उसे रोक लिया ओर लात घुसो से मारपीट कर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर भाग गए एवं पचास हजार रुपए की मांग की l थाना कोतवाली ने धारा 387,504,506,323 धरा में मुकदमा कायम किया l