उत्कृष्ठ सेवा के लिये शिक्षकों को किया सम्मानितःरि- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र में नवोदय क्रान्ति हमीरपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ठ काम करने वाले शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीएसए मनोज लाक्षाकार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता की भूमिका अदा करता है। शिक्षकों का कार्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाना है। बच्चों की बौद्धिक क्षमता व सामाजिक ज्ञान बढ़ाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। नवोदय क्रान्ति के जिला संयोजक भुवनेश तिवारी ने कहा कि शिक्षक का समाज में सम्मानित स्थान माना जाता है। समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक उर्मिला राजपूत, भुवनेश तिवारी, नवीन बुधौलिया, फरीदा खातून, आशा कुमारी, नौशाद अहमद, ओमप्रकाश, कुलदीप गोस्वामी, रसीद अहमद, रविन्द्र सक्सेना, मानव सिंह, सीताराम, कुंवर बहादुर, श्रीनारायण राजपूत आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ एबीआरसी काजी नईम उद्दीन, गोविंददास, लालसिंह, नसीम अहमद, सुमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।