लकड़ी के टाल में अराजक तत्वों ने लगाई आगः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में कुछ अराजक तत्वों ने एक लकड़ी के टाल में आग लगा दी। जब तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब तक वहां रखी लकड़ी, टट्र आदि सामान जलकर खाक हो गये। पीड़ित ने बताया कि आग से उसे करीब सत्तर हजार रूपये से अधिक का नुकसान हुआ। कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक के पास मुहाल मुगलपुरा निवासी राममनोहर पांडे की लठा बल्ली आदि की दुकान है। बताया कि सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात में करीब दो बजे कुछ अराजक तत्वों ने उसकी दुकान में आग लगा दी। लकड़ी में लगी आग ने देखते ही देखते प्रचंड रूप अपना लिया। धू धू कर जल रहे टाल को देख मुहालवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी जिस पर पहुंची फायर बिग्रेड ने खासी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लियां किन्तु तब तक दुकान में रखी लकड़ी, टट्र आदि सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।