- लावारिश कार में बोरियों में भरा मिला मास फैली सनसनी:रिपोर्ट-=आयुष साहू
नबावाद थाना ने कार सहित मास को लिया कब्जे में
झांसी । नबावाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहे पर आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लावारिश खड़ी कार में रखी बोरियों से खून बहता हुआ बाहर निकला। बोरियों में लाश के टुकड़े होने की आशंका जाहिर कर वहाँ हड़कम्प मच गया।
आनन फानन में सूचना पर नबाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुची और कार को कब्जे में लेकर मास को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गोविंद चौराहा स्थित न्यू रोड जाने वाले मार्ग पर आज सुबह एक चार पहिया कार क्रमांक यूपी 78 आर 6045 खड़ी थी। जिसके अंदर से खून बह रहा था । लोगो ने खून बहते देख कार के अंदर झांक कर देखा तो उसके अंदर रखी बोरियों से खून बह रहा जिससे आशंका जाहिर की गई कि कार में बोरियों के अंदर कोई लाश पड़ी है।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई
सूचना पर मौके पर पहुची नबावाद थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर गेट खोल कर माँस की बोरिया निकाली। जिसकी जांच-पड़ताल की जिससे पता चला मास किसी जानवर का है।
नबावाद प्राभारी निरीक्षक सन्त प्रकाश ने बताया कि माँस जानवरो का है जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है । कार के नम्बर के आधार पर अभियोग पंजिकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
क्या कार से माँस की तस्करी हो रही
झांसी नगर के बीचों बीच लावारिश काऱ में मिले बोरियों में भरे जानवरो के माँस से यह पुस्टि हो गई कि अब माँस की तस्करी में कार का सहारा लिया जा रहा। क्योंकि अधिकतर पुलिस की नजरें ट्रक ओर बडे वाहनो पर रहती थी।
आशंका जताई जा रही कि देर रात कार के खराब हो जाने पर चालक उसे छोड़ कर भाग गया।
neeraj