झाँसी। जनपद में व्यापारियो के मसीहा कहे जाने वाले संजय पटवारी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखते हुए वर्तमान में सरकार द्वारा चलायीं जा रही जनउपयोगी योजनाओं के विषय में बतलाया है।

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास से 28 जून को उनके लिए पत्र भेजा गया जो स्पीड पोस्ट द्वारा उन्हें प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने पत्र के माध्यम से उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टार्ट-अप इंडिया और हैल्थ केयर की दिशा में किये गए कार्यों के सम्बन्ध में बताया है। पीएम मोदी ने पटवारी को चार साल के भीतर प्राप्त उपलब्धियों के विषय में भी बताया।