• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी l बाहुबली प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी मारा गया, सुनील राठी गैंग के हाथ होने का शक

झाँसी l बाहुबली प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी मारा गया l सुनील राठी गैंग के हाथ होने का शक

पिछले साल 2017 में बसपा के पू्र्व विधायक लोकेश दीछित से मुन्ना बजरंगी और सुल्तीन ने रंगदारी मांगी थी । साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी। इसी केस में आज उसकी कोर्ट में पेशी थी, रविवार सुबह झांसी जेल से लाकर उसे रात 9 बजे बागपत जेल में शिफ्ट किया था ।
अभी कुछ दिन पूर्व कुछ दिन पहले ही मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने अपने पति की जान को खतरा बताया था । मुन्ना की पत्नी ने दो दिन पहले लखनऊ में अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था । मुन्ना बजरंगी डॉन के मारे जाने की खबर से पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई l डीएम और एसपी जेल पहुंच चुके हैं । उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन इस वारदात के बाद जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है l बताया जा रहा है कि आज सुबह सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी में झगड़ा हुआ जिसके बाद मुन्ना बजरंगी को गोली मार दी गई । इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई । पुलिस आलाधिकारी जेल में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग का हाथ बताया जा रहा है । सुनील राठी यूपी के साथ उत्तराखंड में सक्रिय है । सुनील की मां राजबाला छपरौली से बसपा से चुनाव लड़ चुकी है । बताया गया है कि मुन्ना बजरंगी पर कई तरह के मुकदमे चल रहे थे l आज बताया गया की डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।

Jhansidarshan.in