अपनों के हाथों जलील हुए कांस्टेबल ने लगाई मजिस्ट्रेरियल जांच की गुहारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र राकयवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली में डायल 100 बाइक के एक पायलट ने कोतवाली प्रभारी सहित दो सिपाहियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इस मामले में कोई प्रभावी कार्यवाही न होने पर पीड़ित कांस्टेबल ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मजिस्ट्रेरियल जांच की मांग की।
डायल 100 में पायलट प्राण सिंह ने बताया कि बीते 4 जुलाई को वह ड्यूटी करने के बाद कोतवाली में अपने आवास पर जा रहा था। कोतवाली परिसर में कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह चोहान व अभिषेक सिंह ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट की। जहां से जान बचाकर वह रोडवेज के सामने एक ढाबे पर पहुंचा। आरोप है कि ढाबे पर कोतवाली प्रभारी आरोपी सिपाहियों के साथ पहुंचा तथा उसे सबके सामने जमकर पीटा। जांच के बाद आरोपी सिपाहियों को क्षेत्र के खनन वाले स्थानों पर तैनाती देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। ने आरोपी सिपाही शिवप्रताप सिंह चौहान को चिकासी तथा अभिषेक सिंह को जलालपुर थाने के लिये स्थानांतरित कर दिया। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में प्रकरण की मजिस्ट्रेटियल जांच कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत करने की मांग की।
neeraj