करंट की चपेट में आकर हुई किसान की मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में नलकूप चलाते वक्त एक किसान करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मझगवां थाना क्षेत्र के बागीपुरा इटौरा गांव निवासी 38 वर्षीय फूलसिंह पुत्र हरगोविन्द राजपूत के नाम 16 बीघा जमीन है जिस पर खेती क रवह अपने परिवार का पेट पालता था। खेत में सिचाई के लिये नलकूप लगवाये था। शुक्रवार देर रात फूलसिंह अपने बड़े पुत्र अश्वनी के साथ खेत मे लगे नलकूप पर पहुंचा। हौद में पानी भरने के लिए जैसे ही उसने नलकूप चलाया तभी स्टार्टर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे तीन संतानें हैं जिनमें सबसे बड़ा पुत्र अश्वनी 20 वर्ष, पुत्री बंदना 15 वर्ष व सबसे छोटा पुत्र जयहिंद 10 वर्ष को बिलखता हुआ छोड़ गया।
neeraj