• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रेम नगर थाने में 58 साल की महिला की हालत बिगड़ी, मेडिकल में भर्ती

प्रेम नगर थाने में 58 साल की महिला की हालत बिगड़ी, मेडिकल में भर्ती
झाँसी l अभी 2 दिन पूर्व प्रेम नगर थाने छेत्र में सुनील साहू की मृत्यु होने के उपरांत बड़ा ही बवाल मचा l लेकिन पुलिस ने इस से सबक ना लेते हुए अपनी कार्यप्रणाली मैं सुधार नहीं किया और पुलिस की गंभीरता को फिर ताक पर रख दिया गया है l मामला बताया गया है की आज थाना प्रेमनगर में एक पीड़ित महिला उषा पठारिया निवासी सीपरी बाजार की रहने वाली हैं l
उनकी गढ़िया गांव में जमीन है जिस पर विरोधी पक्ष उनके थोड़े से जमीन के टुकड़े पर कोई निर्माण संबंधी कार्य कर रहे थे l जिसकी शिकायत लेकर अपने पुत्र के साथ प्रेम नगर थाने पहुंची यहां पर उनका कहना है कि उनकी सुनवाई तो नहीं हुई उल्टा उन पर ही आरोप लगा दिया गया और 151 का चालन उनके ऊपर और उनके पुत्र के ऊपर किया गया जिससे वह घबरा गई l अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए पुलिस से सहायता की गुहार लगाई लेकिन यहां पर उल्टा महिला को ही थाने में बिठा लिया गया l जब एक पक्षीय कार्यवाही से घवराइ महिला की हालत बिगड़ी l यह देख कर प्रेम नगर पुलिस ने महिला को तत्काल मेडिकल में एडमिट करवाया l वहीं देखने पर साफ मालूम चलता है कि एक पक्षीय कार्यवाही के कारण ऐसा हुआ l
अब ओर कितना इंतज़ार क्या थाने दार खुलकर फरियादियों को वही न्यायालय बना कर दंडित करना जब तक प्रारंभ करेंगे तभी शाशन को ध्यान आयेगा l

Jhansidarshan.in