सिपाही ने लगाया इंस्पेक्टर पर मारपीट का आरोपः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर l जनपद के राठ क्षेत्र में डायल 100 में तैनात एक सिपाही ने कोतवाली के दो सिपाहियों सहित कोतवाली प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई।
डायल 100 बाइक के पायलट कांस्टेबल प्राण सिंह ने बताया कि बुधवार रात ड्यूटी के बाद छुट्टी मिलने पर एक जन्मदिन की पार्टी से लौट कर करीब 11 बजे कोतवाली में अपने आवास पर जा रहा था। कोतवाली में दो कांस्टेबलों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। विवाद बचाने के लिये वह कोतवाली से निकल कर रोडवेज के सामने स्थित एक होटल पर जाकर बैठ गया। बताया कि रात करीब 12 बजे कोतवाली प्रभारी सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि कोतवाली प्रभारी ने सरेआम उसकी पिटाई कर दी। साथ मे मौजूद कांस्टेबल गालीगलौच करते हुए उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए जबरन जिला चिकित्सालय ले गये जब कि उस समय वह ड्यूटी पर भी नहीं था। इस संबंध में सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्यवाही की जायेगी ।