दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे लेखपालः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल संघ बीते 19 जून से आन्दोलन कर रहा है। शासन में सुनवाई न होने पर मंगलवार से लेखपालों ने अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी थी। बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन धरना देते हुए लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की।
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित तहसील परिसर में आयोजित धरने के दौरान लेखपाल संघ ने बताया कि अपनी आठ सूत्री मांगों से कई बार शासन को अवगत करा दिया गया है। शासन द्वारा कोई ध्यान न दिये जाने पर लेखपाल संघ ने बीते दो वर्ष पूर्व आन्दोलन शुरू किया था। किन्तु बीचबीच में शासन द्वारा आश्वासन दिये जाने पर आन्दोलन स्थगित कर दिया गया। किन्तु शासन ने वादा खिलाफी करते हुए उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। शासन से नाउम्मीद होने के बाद लेखपाल संघ ने आरपार की लड़ाई का एैलान किया। बताया कि वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, पेंशन विसंगति, लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन व भत्तों में बृद्धि आदि मांगों को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है। धरने के दौरान अरिमर्दन, शिवपाल, अजयप्रताप, रामगोपाल, अखिलेश पटेल, रमाशंकर तिवारी, शिवानी शुक्ला, सावित्री, लोकेन्द्र सिंह, अभिषेक, मानवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, दिलीप कुमार आदि लेखपाल मौजूद रहे।