• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध खनन की शिकायत करने पर ग्रामीण को बालू माफियाओं ने घर में घुसकर बेदर्दी से पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज:रि.:मुबीन खान 

अवैध खनन की शिकायत करने पर ग्रामीण को बालू माफियाओं ने घर में घुसकर बेदर्दी से पीटा पुलिस ने किया मामला दर्ज:रि.:मुबीन खान

गरौठा के समीपवर्ती ग्राम मोती कटरा में आज सुबह करीब 7:00 बजे के लगभग अरविंद कुमार पुत्र आसाराम अपने घर पर बैठा था तभी टोला रावत थाना मझगुआ जिला हमीरपुर निवासी चार पांच लोग आए व उसके घर में घुसकर अरविंद कुमार व उसकी पत्नी व पुत्री के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि साले अगर अब कभी मेरे ट्रैक्टरों की शिकायत कहीं की तो जान से मार देंगे प्रार्थी के चिल्लाने पर गांव के लोगों को बचाने को दौड़े व ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख अभियुक्त अरविंद कुमार पुत्र आसाराम को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये गरौठा कोतवाली आकर आसाराम ने कोतवाली प्रभारी को इस मामले में अवगत कराया कोतवाली प्रभारी सीपी दुबे ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा व उसके बाद कोतवाली पुलिस ने आसाराम की तहरीर पर मिट्ठूलाल पुत्र देवकरन जयहिंद पुत्र रणबीर व कल्लू पुत्र कडोरे जितेंद्र पुत्र बृजकिशोर निवासी टोला रावत थाना मझगुआ के खिलाफ आईपीएस की धारा 452/323/ 504/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया

रि.:मुबीन खान

Jhansidarshan.in