गरौठा झांसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार गरौठा पुलिस ने किया यह कार्य
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा गुरसराय मार्ग पर आज दोपहर लगभग दो बजे कोतवाली गरौठा पुलिस द्वारा चौथामील चौराहे पर चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें कई दो पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें पांच मोटरसाइकिल के कागजातों में कमी पाए जाने पर पांच मोटरसाइकिलो के चालकों से एक हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया व मोटरसाइकिल चालकों को गाड़ी के फुल कागज साथ लेकर व हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई वही चेकिंग अभियान के तहत वाहन मालिकों से कहा गया की हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें चेकिंग अभियान में एसआई राघवेंद्र सिंह एसआई राजेश कुमार यादव कांस्टेबल रवि सैगर रंजन बाबू आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट