पूंछ झांसी अदालत में विवादित विचाराधीन खेत मे विपक्षी ने गाड़ दिए तार
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूंछ निवासी रामप्रसाद साहू का नेशनल हाइवे पर एक चार बीघा का खेत है रामप्रसाद ने म्रत्यु के पूर्ब ही उक्त खेत मे से दो बीघा जमीन अपने बड़े पुत्र दयाशंकर को बेनाम कर दी थी जबकि बाकी दो बीघा जमीन का बटवारा को लेकर विबाद न्यायलय में विचाराधीन है इसके पहले ही दूसरे पक्ष से वीरेंद्र साहू व दिनेश साहू ने करीब दो दिन पूर्ब दयाशंकर की गैर मौजूदगी में खेत पर पहुंच कर अपने मन माफिक नाप कर बीच खेत मे गहरे लोहे के सरिया गाड़ दिए जिसकी बजह से पीड़ित व्यक्ति अपने ही खेत मे जूतायी नही कर पा रहा है पीड़ित का कहना है कि खेत मे सरिया गड़े हो ने के कारण कोई भी ब्यक्ति अपना ट्रेक्टर खेत मे ले जाने को तैयार नही है वही स्थानीय थाना पूंछ पुलिस को इस संदर्भ की जानकारी देने पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया