• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस की ज़मीन पर रास्ता खोलने का प्रयास,ऐसे दबंग और कहा

पुलिस की ज़मीन पर रास्ता खोलने का प्रयास,ऐसे दबंग और कहा

झाँसी / बबीना थाने के ज़मीन जो की 9.50 एकड़ का रकवा है जिसे पिछले कुछ दिनों पहले माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर झाँसी डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देशन में एसडीएम सदर आईएएस अनुनय झा व सीओ सदर आईपीएस अभिषेक के संयुक्त नेतृत्व में बबीना थाना प्रभारी आलोक सक्सेना मय समस्त उपनिरीक्षक व समस्त थाना स्टाफ ने 19 मई 2018 को बबीना थाने की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था l और अपनी सरकारी पुलिस ज़मीन के समस्त रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा खोद के अपने कब्जे में लिया था जो कि पूरी प्रक्रिया एक कानून के दायरे में की गई थी।

दिनांक 25 जून 2018 के शाम करीब 5.30 बजे बालू गट्टी विक्रेता लखन लाल साहू अपने लेबर को लेकर आये और थाने की जमीन जो कि पुलिस विभाग ने अपने कब्जे में ली थी उसे दुबारा से खोलने जा रहे थे, जब यह सूचना बबीना थाना अध्यक्ष आलोक सक्सेना को हुई तो उन्होंने उपनिरीक्षक शिवम सिंह, कॉन्स्टेबल शीलेंद्र भदौरिया, कॉन्स्टेबल आकाश व कॉन्स्टेबल अरविंद को भेजकर पुलिस की ज़मीन को खोल रहे मजदूरों रोका और काम बंद कराया l बबीना थाना प्रभारी आलोक सक्सेना ने लखन लाल साहू व उनके साथ काम करवा रहे और लोगो को थाने बुलाया गया, जब उक्त लोग थाने पहुँचे तो थाना प्रभारी ने पूछा कि आप लोग किसके आदेश पर थाने की ज़मीन को खोल रहे है और किसने आपको आदेश दिया रास्ता खोलने का, तो उक्त लोगो ने कहा कि हमे ऊपर से आदेश मिला है, इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि हमे आदेश की प्रतिलिपि दिखा दीजिये तो उक्त लोग फिर ऊल फ़िजूल बातें करने लगे और उल्टा पुलिस पर दबाब बनाने का प्रयास करने लगे । थानाप्रभारी आलोक सक्सेना ने कहा की आगे से आप लोग बिना किसी अनुमति के पुलिस की ज़मीन के साथ बिल्कुल छेड़ छाड़ न करें क्योंकि छेड़ छाड़ करना सीधा सीधा कानून का उलंघन है ।

जानकारी के अनुसार पता चला है की लखन लाल साहू का पुराना मकान थाने के पीछे नन्दन पूरा मोहल्ले में है और इनके पास डम्पर है जो की क्षेत्र में उक्त डम्पर से बालू, गट्टी व डस्ट आपूर्ति का काम दिन भर करते है और रात में यह डम्पर कई वर्षों से पुलिस की ज़मीन पर रखे जाते थे अब जबसे पुलिस ने अपनी जमीन कब्जे में ली है तो यह परेशान रहने लगे कि अब हम अपने डम्पर कहाँ रखेंगे, तो उन्होंने अपनी मर्ज़ी से बिना किसी अनुमति से पुलिस की ज़मीन का रास्ता खोलने लगे थे जिस पर थाना प्रभारी ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए हम बाध्य हो जाएंगे क्योंकि यह आदेश माननीय मुख्यमंत्री जी का है ।

Jhansidarshan.in